National Youth Day

May the energy, creativity, and determination of our youth pave the way for a brighter and better future. Let us all draw inspiration from the teachings of Swami Vivekananda and work together to achieve greatness for ourselves and our nation.

Stay inspired, stay focused, and keep making a difference!

“यह कभी मत कहो कि ‘मैं नही कर सकता’, क्योंकि आप में क्षमताएँ अनंत है, आप कुछ भी कर सकते हैं। उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो।।“

राष्ट्रीय युवा दिवस प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को ही युवा दिवस के रुप में मनाया है। क्योंकि स्वामी विवेकानंद जी युवा पीढी के आदर्श माने जाते हैं। स्वामी विवेकानंद जी के विचार, दर्शन, अध्यापन नीति भारत की महान सांस्कृतिक और पारंपरिक संपत्ति है। युवा देश का महत्वपूर्ण अंग है जो देश को आगे बढाता है। इसी वजह से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों का अनुसरण करने हेतु सबसे पहले युवाओं को चुना जाता है। ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ का दिन आज के युवाओं में कुछ नया करने का जोश भर देता है। भारत की युवा पीढी स्वामी जी के उच्च विचारों से प्रेरणा लेकर अपना और अपने भारत देश का भविष्य बेहतर बना सकती है।

उठो और चल पड़ो दुनिया को दिखा दो,
कदम-कदम पर खुद को नया बना दो,
युवाओं का जोश ही है सबसे खास,
इससे ही तो हम बदल सकते हैं इतिहास।

राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

School Events and Activities