मतदान जागरूकता कार्यक्रम

मतदान जागरूकता कार्यक्रम

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 15 अप्रैल, 2024 को बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा में चुनाव आयोग के प्रमुख कार्यक्रम के तहत, टीम 'स्वीप 1 (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) ने  कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक ‘मतदान जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य को सार्थक करते हुए कार्यक्रम का आयोजन  विद्यार्थियों को मतदान के विशेष महत्त्व को समझाते हुए किया गया । मतदाता साक्षरता और भावी मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के बुनियादी ज्ञान से समृद्ध किया और सभी को सहभागी लोकतंत्र का अभिन्न अंग बनने के लिए प्रेरित किया।

 

 मतदान जागरूकता कार्यक्रम
मतदान जागरूकता कार्यक्रम

मतदान जागरूकता कार्यक्रम
मतदान जागरूकता कार्यक्रम

 

आने वाले चुनावों में प्रत्येक व्यक्ति को गौरवान्वित मतदाता होने का महत्त्व समझाया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को सार्थक व तुकात्मक कविताओं के माध्यम से अपने माता-पिता, संबंधियों, बुजुर्गों, पड़ोसियों को वोट देने और चुनावी अधिकारों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया और इसे एक ऐसा दिन बनाने के लिए कहा गया जो शत - प्रतिशत (100 %) मतदान का दावा करने में सक्षम होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने लोकतंत्र मतदान के महत्त्व संबंधित शपथ को ग्रहण किया । कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत ज्ञानवर्धक व प्रभावशाली रहा।

 

मतदान जागरूकता कार्यक्रम
मतदान जागरूकता कार्यक्रम

मतदान जागरूकता कार्यक्रम
मतदान जागरूकता कार्यक्रम

 

Read More